राजस्थान से कई राजनेता अपना भविष्य दिखाने के लिए मध्यप्रदेश के बागेश्वरधाम जाते रहते है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव साल के अंत में है। ऐसे में कई राजनेता अपना सियासी भविष्य जानने के लिए ज्योतिषी, तांत्रिक सहित साधु संतों के पास जाने लगे है। इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भतिजे ने रानीवाड़ा विधानसभा के एक ज्योतिषी से मुलाकात की है।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के भतीजे राजेश गहलोत ने आज राज्य मंत्री पुखराज पाराशर के विश्वस्त महेन्द्रसिंह चेकला के साथ दांतलावास गांव पहुंचे। जहां, भविष्यवेत्ता और ज्योतिष के जानकारी मंगलाराम महाराज के आश्रम पहुंचकर उनसे मुलाकात की। तकरीबन घंटाभर चली मुलाकात की विस्तृत जानकारी नही मिली है। मुलाकात में राज्य में चल रही सियासी उठापटक, आनेवाली सरकार और विघ्न समाप्त करने के तरीकों के बारे में चर्चा होने की जानकारी मिली है।
बता देते है कि दांतलावास के मंगलाराम महाराज ज्योतिष के जानकार है। इनके आश्रम में कई सियासी सख्सियतें आती रहती है। खासकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, सिरोही के पूर्व महाराजा रघुवीरसिंह, राज्यपाल अंशुमानसिंह सहित कई जुडिशियली और प्रशासनिक अधिकारी अपना भविष्य जानने के लिए जसवंतपुरा थाने के दांतलावास गांव आते रहते है।
दांतलावास के बाद राजेश गहलोत ने प्रसिद्ध खोडेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर दर्शनलाभ लेकर मंत्रोच्चार के बिल्व अर्पित कर भगवान महादेव की स्तुति की। उन्होंने सुंधा माता कन्जर्वेशन रिजर्व और भालुओं के बारे में जानकारी हासिल कर वन विभाग के गेस्टहाउस का अवलोकन भी किया। बाद में राजीकावास सरपंच आवास पहुंचकर वहा मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल चाल जाने। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भतीजे के गोपनीय यात्रा की काफी चर्चा हो रही है।