रानीवाड़ा की राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनावों को लेकर स्टूडेंट्स में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रभारियों ने उम्मीदवारों में चयन में काफी मशक्कत कर अंतिम रूप दे दिया है। आज सोमवार को दोनों गुटों की ओर से अधिकृत उम्मीदवारों ने अपना नामांकन अपनी टीम के साथ भर दिया है। स्टूडेंटस ने भी अपने चेहते उम्मीदवारों की नारेबाजी कर हौंसला अफजाई की है।
बता देते है कि आज एबीवीपी कोर्डिनेटर नीलेश सोनी ने बताया कि संगठन की ओर से मीनाकुमारी पदमाराम चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ पैनल में उपाध्यक्ष पद के लिए भगवानाराम राणा, महासचिव के लिए आरती मेघवाल, संयुक्त संचिव के लिए संतोषकंवर को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है। सभी ने आज नामांकन दर्ज करवा दिया है।
एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंधु के निर्देशानुसार रानीवाड़ा राजकीय महाविद्यालय में होने जा रहे चुनावों को लेकर प्रत्याशियों को सिंबल्स आवंटित किया गया। अध्यक्ष पद पर जितेंद्रकुमार माली, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रवीणा मेघवाल, महासचिव पद के लिए जयंतीलाल देवासी, संयुक्त सचिव पद के लिए गोमती कुमारी मोदी को उम्मीदवार घोषित किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व महासचिव कमलेश कांवा, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रमेश सारण एनएसयूआई के रघुवीरसिंह सोलंकी, अशोक साहू समेत महाविद्यालय के कई छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
दूसरी आरे, रानीवाड़ा के मौखातरा की सरस्वती महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर धोलाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष के लिए कृष्णा देवासी सरनाऊ, महासचिव के लिए वर्षा जांगू व सचिव पद पर सुरेश राणा निर्विरोध निर्वाचित हुए है।