सांचौर 30 मई। जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में चितलवाना तहसील की ग्राम पंचायत सूराचंद में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं यथा-पेयजल, विद्युत, सड़क एवं स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को जिला प्रशासन ने सुनकर त्वरित रूप से निस्तारण किया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों से फसल बीमा संबंधी, आधार कार्ड पंजीयन, सीवाचयक भूमि से अतिक्रमण हटाने संबंधी, ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में शिक्षक लगाने एवं सरकारी भवनों के रखरखाव हेतु प्रकरण प्राप्त हुए जिसका जिला प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से निस्तारण किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रात्रि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी समस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारण करने के लिए किया जा रहा हैं।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि नवसृजित सांचौर जिले के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों द्वारा प्रत्येक घर में जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने चौपाल में आए ग्रामीणों से अपील की वे आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का बहिष्कार करें तथा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के माध्यम से सांचौर को नशा मुक्त बनाएं।
जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने कहा कि ग्रामीणजन अग्रिम पीढ़ी को नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूक करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की रूपरेखा रखी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमान राम चौधरी, तहसीलदार चमनलाल सियोल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।