जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जोधपुर/मोदरान। मंडल के समदजी भीलडी रेल खंड के ब्रॉडगेज के 15 साल बाद एक और नई ट्रेन भगत की कोठी से दादर के बीच 25 सितम्बर को त्रिवीकली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है लेकिन इस ट्रेन का समदड़ी -भीलड़ी रेलखंड के सबसे ज्यादा यात्रीभार व राजस्व देने वाले मुख्य स्टेशन मोदरान व मोकलसर पर इसका ठहराव नही होने से इन दोनों मुख्य स्टेशनों के आसपास पांच दर्जन गांवों के ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी।
जोधपुर -भीलड़ी रेलखंड के सबसे ज्यादा यात्रीभार वाले मोदरान, मोकलसर पर ठहराव रेलवे ने नही दिया है लेकिन कम आय वाले धनेरा व अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है एक तरफ पिछले कुछ ही दिनों पहले जीस स्टेशन पर अच्छी आय होगी वहाँ पर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होगा लेकिन 25 सितम्बर को चलने वाली भगत की कोठी दादर त्रिवीकली एक्सप्रेस का ज्यादा आय व ज्यादा यात्रीभार देने वाले स्टेशन पर वाणिज्य ठहराव नही आर. टी. आई के द्वारा रेलवे वेयर हाउस से प्रात आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 के पिछले चार महीने के आंकड़े के अनुसार मोदरान व मोकलसर पर कुल आरक्षित टिकट लेकर 15988 यात्रियो ने यात्रा की इससे रेलवे को 5,47,7794 रुपये की आय हुई व अनारक्षित टिकट 16325 यात्रियो ने चार महीने में यात्रा की जिससे रेलवे को 6,32,830 रुपये की आय मोदरान स्टेशन से हो रही है दूसरी तरफ धनेरा स्टेशन पर अप्रैल 2021 से जुलाई 2021 में कुल चार महीने में 396 आरक्षित टिकर लेकर यात्रियो ने यात्रा की और इसमें रेलवे को 53,972 रुपये की आय हुई है जहाँ पर ज्यादा यात्रीभार वहाँ पर ठहराव हटाया और कम आय वाले स्टेशन पर ठहराव दिया गयाहै जो कि यात्रियों के साथ गलत हो रहा है।
समदडी -भीलडी रेल खंड पर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले मुख्य स्टेशन जालोर, भीनमाल के बाद तीसरे नंबर मोदरान व मोकलसर स्टेशन आता है लेकिन वर्तमान में नई त्रिवीकली एक्सप्रेस भगत की कोठी -दादर एक्सप्रेस 14807/08 का सबसे ज्यादा यात्रीभार वाले मुख्य स्टेशन मोदरान, मोकलसर स्टेशन पर वाणिज्य ठहराव नही बता रहा है जिससे यात्री संगठनो में भारी रोष व्याप्त है कि यह कैसा निर्णय रेलवे विभाग के द्वारा जहाँ पर सबसे ज्यादा राजस्व व यात्रीभार है वहाँ पर इस ट्रेन का ठहराव नही दिया जा रहा है जिससे यात्री संगठनो ने रेलवे विभाग के इस आदेश पर भारी नाराजगी व्यक्त की है
अगर जल्दी ही मोदरान, मोकलसर स्टेशन पर भगत की कोठी -दादर त्रिवीकली एक्सप्रेस का ठहराव नही दिया गया जिससे इस स्टेशनों के आसपास 60 गावो के ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी।
इस समस्या को लेकर यात्री संगठनो व श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने बताया है कि इस समस्या को लेकर रेलवे उच्च अधिकारियों व जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल को भी अवगत कराया है कि सबसे ज्यादा यात्रीभार व रेलवे को राजस्व देने वाले मुख्य स्टेशन मोदरान, मोकलसर पर इस नई ट्रेन का वाणिज्य ठहराव क्यो नही दिया गया है रेलवे विभाग के द्वारा जिससे लाखो लोगो को मुम्बई, सुरत, अहमदाबाद आवागमन में भारी परेशानी होगी
इस समस्या को लेकर रेलवे उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया है कि आप यात्रिहित व जनहित के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए अगर आपने ट्रैन संख्या 14807/08 भगत की कोठी -दादर त्रिवीकली का मोदरान व मोकलसर पर ठहराव प्रदान नही किया तो आने वाले समय एक बड़ा जन आंदोलन भी हो सकता है।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के उप निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने 12 सितम्बर 2022 को आदेश जारी कर बताया कि नई ट्रेन भगत की कोठी-दादर वेस्टर्न एक्सप्रेस (14807/08) ट्रेन जो भगत की कोठी से रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी तथा वापसी में दादर वेस्टर्न से सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को वाया समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड पर होकर चलेगी। उक्त ट्रेन का ठहराव समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धानेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, साबरमती, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सुरत, वापी और बोरेवली स्टेशनों पर ठहराव रहेगा। यह एक्सप्रेस ट्रेन में 18 कोच की होगी।