रावणा राजपूत युवा महासभा संस्था तहसील शाखा रानीवाड़ा की तहसील युवा अध्यक्ष को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर महासभा जिलाध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा उपस्थित रहे। अध्यक्षता युवा महासभा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया की ओर से की गई। चुनावी प्रभारी रामसिंह काबा मालवाड़ा, अर्जुनसिंह कागमाला व मनोहर सिंह रानीवाडा खुर्द ने निर्वाचन सम्पन्न करवाकर युवा तहसील अध्यक्ष पद पर नटवरसिंह बड़गाँव को निर्वाचित घोषित कर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
राजूसिंह राजपुरा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जालोर जिले में समाज महासभा व युवा महासभा के अलावा किसी संगठन को मान्यता नहीं देता है। आने वाले समय में रावणा राजपूत चेरीटेबल ट्रस्ट मुम्बई की ओर से 200 विधवा महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण की जाएगी। जिसके लिए राशि ट्रस्ट द्वारा संग्रहित की जा चुकी है। युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि रानीवाड़ा में समाज द्वारा सभा भवन व छात्रावास के लिए भूमि खरीद कर रजिस्ट्री भी करवा दी गयी।
साथ ही जल्दी ही रावणा राजपूत समाज ज़िला स्तरीय राजकीय कर्मचारी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में नवनियुक्त युवा तहसील अध्यक्ष नटवरसिंह ने अपनी तहसील कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सरदारसिंह सांतरु को उपाध्यक्ष, जितेन्द्रसिंह मेडा कोषाध्यक्ष, दिलीपसिंह दुदवत व जसवंतसिंह रानीवाड़ा खुर्द को संगठन मंत्री, परबतसिंह मालवाड़ा को महामंत्री, हरीसिंह मेडक को सचिव, कृष्णसिंह धामसीन को महासचिव, रमेशसिंह रानीवाड़ा को प्रचार मंत्री व प्रवीणसिंह मेडा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में सोमसिंह सोढा, सांवलसिंह, जितेंद्रसिंह नाथावत जालोर, दलपतसिंह, भवरसिंह बडगांव, अमरसिंह, बलवंतसिंह, कालुसिंह, हडमतसिंह नरवाण, शिवसिंह बड़गांव सहित काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।