जालोर और सांचौर जिलों के पुनर्सीमांकन और पुनर्गठन को लेकर स्थानीय लोगों में चल रहे अन्तर्विरोध को लेकर रानीवाडा विधायक रतन देवासी और पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल आज उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मिले।
विधायक देवासी ने जिलों को लेकर गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति के नाम उप मुख्यमंत्री बैरवा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि नवगठित सांचौर जिले में बागोडा अैर रानीवाडा उपखंड क्षेत्र के बाशिंदों को कुछ एतराज है। उन्होंने पुनर्सीमांकन करते वक्त कुछ मांगों पर गौर करने का निवेदन किया।
देवासी ने उप मुख्यमंत्री को रानीवाड़ा में सर्व समाज की ओर से 2023 में चले 55 दिवसीय धरने के दौरान दिए गए ज्ञापन, मांगे, आवेदन सहित बदलते समय की जरूरतों की जानकारी को लेकर कुछ प्रपत्र सौंपे। उन्होंने सांचौर और चितलवाना को यथावत रखते हुए नए निर्णय लेने का निवेदन किया है।
इसी दौरान, आज जयपुर में पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने भी रानीवाड़ा तहसील को जालोर जिले में यथावत रखने, नया जिला भीनमाल को बनाने, चितरोडी राजस्व सर्कल को भीनमाल तहसील में रखने की मांग को लेकर पत्र सौंपा है। इस तरह, जालोर और सांचौर जिलों में एक बार फिर से नए जिले वाला मुद्दा पुनर्जीवित हो गया है।