सिरोही, 8 अक्टूबर। विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि भगवान हर जगह विराजमान है हमें अपने मन पवित्र कर रखना चाहिए। पवित्र मन में भगवान का निवास होता है। किसी को गुरु न मिले तो हनुमानजी को गुरु मान लें। हनुमानजी से बेहतर कोई गुरू नही हो सकता। सफल कैसे हुआ जाए और सफलता मिल जाने के बाद क्या किया जाए। यह हनुमानजी से अच्छा कोई नहीं सिखा सकता। गुरु रूप में उनकी जो कृपा बरसेगी वह आपका जीवन बदल देगी।
विधायक लोढा टांकरिया स्थित खोबावीर भगवान मंदिर में विधायक कोष से साढे 4 लाख की लागत से बनाये गये टीन शेड के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करे थे। विधायक संयम लोढा ने कहां कि मानव जीवन की पहली पाठशाला परिवार होती है। सच भी है, कोई बच्चा माता पिता या
परिवार के बड़े बुजुर्गों की अंगुली पकडक़र ही दुनियादारी देखने और उसे समझने की शुरुआत करता है। लेकिन इस तथ्य को भी नहीं भुला सकते कि माता पिता या परिवार से प्राप्त शिक्षा सफलता की सीढियां तो दिखा सकती हैं परंतु लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कुछ और भी चाहिए। बिना सही मार्गदर्शन के केवल ज्ञान या जानकारी के बूते कामयाबी के शीर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता।
विधायक संयम लोढा ने तुलसीदासजी ने श्री हनुमान चालीसा की सैंतीसवीं चौपाई जै जै जै हनुमान गोसाई कृपा करहुं गुरुदेव की नाई लिखकर इस चुनौती को बहुत आसान कर दिया है। कोई अच्छा गुरु नहीं मिले तो हनुमानजी को ही गुरु और हनुमान चालीसा को मंत्र मान लीजिए। इस अवसर पर सभापति महेन्द्र भाई मेवाडा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व विधायक लोढा ने टीन शेड का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं खोबावीर भगवान मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी की खुशहाली के लिए मनोकामनाएं मांगी।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रकाश प्रजापत, जितेंद्र ऐरन, पार्षद भरत धवल, पार्षद तेजाराम, पार्षद अनिल सगरवंशी, पार्षद अनिल प्रजापत, सहवृत सदस्य कांतिलाल खत्री, ओब सिंह, राम सिंह, सतपाल सिंह, नरेंद्र कुमार, हरिओम दत्ता, भरत माली, लक्ष्मण माली, मोती लाल प्रजापत, ओम प्रकाश दहिया, भीम सिंह उपस्थित थे।