रानीवाड़ा के ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में आज आभा आईडी बनाओ, डिजिटल हो जाओ अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीरेंद्र हामदनी और खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणपतलाल चौधरी की मौजूद रहे।
बैठक में चिकित्सा विभाग की फ्लैगशिप योजनाएं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, आयुष्मान भारत हेल्थ आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड वितरण जल्द से जल्द करवाने, गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, शिशु टीकाकरण एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम, स्टॉप डायरिया अभियान, शक्ति दिवस पर हर मंगलवार को सीएचसी और पीएचसी सहित आंगनबाड़ी स्तर पर खून की कमी और जागरूकता करने के लिए अभियान चलाकर हर माह की 9, 18, 27 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस आयोजित करने को लेकर अधिकारियों ने निर्देश दिए। जिसमें चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित तमाम चिकित्सा विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।