जालोर 10 जुलाई। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा सायला तहसील की ग्राम पंचायत आकवा में बुधवार को खरीफ फसल को लेकर किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 30 किसानों ने भाग लिया।
किसान चौपाल में शस्य विज्ञान विशेषज्ञ बिरम सिंह ने कृषकों को खरीफ फसलों में बाजरा फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए बाजरे की आयरन (80-90 पीपीएम) व जिंक (40-50 पीपीएम) से भरपूर बायोफोर्टिफाइड किस्म आर.एच.बी. 233 की विशेषताओं के बारे में अवगत करवाया।
उद्यान विशेषज्ञ डॉ. पवन कुमार पारीक ने अनार में पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी देने के साथ ही कृषकों की अनार से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका उचित समाधान बताया। मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार ने आगामी मौसम संबंधित जानकारी देते हुए खरीफ फसलों की बुवाई के समय मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह किसानों को दी। चौपाल में किसानों को जैविक खेती के बारे में भी जानकारी दी गई।