तीखी में विद्यालय हाल एवं प्राचार्य कक्ष का उद्घाटन संपन्न, शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार और भामाशाह मिलकर नए आयाम स्थापित कर रहे हैं – मुख्य सचेतक
जालोर 6 जुलाई। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रविवार को राउमावि तीखी में भामाशाह नगोत्रा सोलंकी परिवार के सहयोग से नवनिर्मित विद्यालय हाल एवं प्राचार्य कक्ष का विधिवत् रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालौर जिले में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भामाशाहों का सहयोग अतुलनीय है वर्तमान में राज्य सरकार एवं भामाशाह मिलकर राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे है l उन्होंने खूबचंद मानक चंद सोलंकी नगोत्रा परिवार द्वारा आचार्य रवि शेखर सूरीश्वर जी महाराज की प्रेरणा से विद्यालय हाल एवं प्राचार्य कक्ष के निर्माण को प्रशंसनीय बताते हुए सभी के लिए प्रेरणादायी बताया।
उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात कही l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्रों ने धरती धोरा री पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति की वही अतिथियों एवं भामाशाह परिवार का बहुमन किया गया l
कार्यक्रम में जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि वृक्षारेपण महाभियान के तहत ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के माध्यम से पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति प्रेम व संरक्षण की भावना विकसित करने की बात कही l
पूज्य गुरुदेव भक्ति सूरी जी ,धर्मचंद विजय जी, यत्न दर्शिता श्रीजी महाराज एवं ईश्वर नाथ जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के रविंद्र सिंह बलावत ने भी अपने उद्बोधन में भामाशाह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सहयोग को प्रशंसनीय बताया l
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय भंडारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री राम गोदारा, सायला सीबीओ भंवरलाल परमार, तीखी सरपंच श्रीमती किरण कवर, प्रवीण चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं भामाशाह परिवार के रमेश जैन, अशोक जैन एवं उनके परिवारजन सहित सदस्य गण उपस्थित रहे।