सुंधामाता। राजस्थान रावणा राजपूत समाज के लिए आज शुक्रवार शानदार दिन रहा। समाज में आमूलचूल बदलाव को लेकर समाज की बैठक का शक्तिपीठ की छाया में आयोजन हुआ। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन कर मेड़ा निवासी जसराजसिंह राठौड़ को सुंधामाता धर्मशाला का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस धर्मशाला में अखिल भारतीय क्षेत्र के समस्त राज्यों के प्रतिनिधि जुडे हुए है।
बता देते है कि अखिल भारतीय रावणा राजपूत धर्मशाला सुन्धा पर्वत पर अहम निर्णय के निष्पादन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महासभा अध्यक्ष राजूसिंह राजपुरा मौजूद रहे। बैठक में धर्मशाला के अखिल भारतीय अध्यक्ष पद के लिए जसराजसिंह राठौड़ मेड़ा के नाम की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
नवीन कार्यकारिणी के तौर पर संरक्षक संस्थापक बद्रीसिंह दांतलावास, संरक्षक मोहब्बतसिंह परिहार भीनमाल, संरक्षक मिश्रीसिंह सोलंकी राजपुरा मनोनीत किया गया। इसी तरह, अध्यक्ष पद पर जसराजसिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तख्तसिंह चौहान राजीकावास, उपाध्यक्ष हीरसिंह परमार सावीधर, महामंत्री प्रतापसिंह राठौड़ राजीकावास, कोषाध्यक्ष गिरधारीसिंह परमार राजपुरा, सभापति ओटसिह शिवगढ, सहमंत्री राजूसिंह देवल दांतलावास, सचिव लाखसिंह इंदा राजीकावास, प्रचार मंत्री शिवसिंह चौहान बड़गांव नामों की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
इस बैठक में वरिष्ठ पूर्व युवा जिला अध्यक्ष भंवरसिंह राजपुरा, कालूसिंह राजपुरा सहित कई लो गभी मौजूद रहे। बैठक में निर्णय लिया गया धर्मशाला वार्षिक उत्सव 25 और 26 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा।