रानीवाड़ा। राज्य सरकार की ओर से आमजन का आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक स्तर सुधारने को लेकर शुरू की गई योजनाएं बिना अधिकारियों की मॉनिटरिंग के सफल और फायदेमंद नही हो सकती है। रानीवाड़ा एसडीएम कुसुमलता चौहान इस मामले में एक्टिव दिखाई दे रही है। रोजाना कई सरकारी कार्यालयों के निरीक्षण करने के साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की मिटींगों के मार्फत मॉनिटरिंग से सभी विभाग सतर्क है। इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।
शुक्रवार को एसडीएम कुसुमलता चौहान ने संभाग की पहली देवनारायण आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का अचानक मुआयना किया। इस संस्थान में कुछ दिनों पूर्व अनियमिताएं सहित अव्यवस्था होना आम बात थी। परन्तु अब सुधार देखने का मिला है। एसडीएम कुसुमलता ने बताया कि देवनारायण रेसिडेंशियल स्कूल का आज आकस्मिक निरीक्षण किया गया। स्कूल में स्टॉफ पूर्ण गणवेश, बच्चों के लिए बेहतरीन एजुकेशनल व्यवस्थाएं, सराहनीय है।
एसडीएम चौहान ने बताया कि अमूमन सरकारी रेसिडेंशियल स्कूलों में किचन संबंधित समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती है। बावजूद इसके, इस स्कूल में किचन वेल अपडेट व साफ सुथरा दिखा। हॉस्टल के कमरे, बाथरूम और शौचालय भी संतोषजनक पाए गए। प्रिंसिपल की ओर से कमीबेशी को लेकर उपाय सुझाए गए। चारदीवारी व खेल संबंधित संसाधनों की कमी की बात सामने आई। उसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
एसडीएम चौहान ने कागमाला पीएचसी का भी अवलोकन किया। उन्होंने हाजरी रजिस्टर सहित ओपीडी पंजियन रेकार्ड को देखकर कमीबेशी को लेकर डॉक्टरों को निर्देशित किया। चौहान ने कागमाला पीएचसी के अन्तर्गत आने वाले तमाम एरिए में शतप्रतिशत चिरंजीवी योजना के टारगेट पूरे करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की। साथ ही, पीएचसी में निशुल्क दवाईयों के संधारण, कमियां सहित स्टोरेज के बारे में प्रभारी से जानकारी हासिल की। एसडीएम कुसुमलता ने ज्यादा से ज्यादा प्रसव यानि डिलीवरी सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क होने का फायदा आमजन को मिले, ऐसी सरकारी मंशा को पूरी करने के निर्देश दिए।
बाद में, एसडीएम ने कागमाला की राज्यस्तर पर सम्मानित सरकारी हाई स्कूल का अवलोकन किया। सरकारी स्कूल की व्यवस्थाएं देखकर वो अभिभूत हुई। उन्होंने विज्ञान वर्ग की कक्षा लेकर स्टूडेंट्स से सवाल जवाब किए। स्टूडेंट्स ने सभी सवालों का सटीक जवाब दिया। स्कूल में नवाचार को लेकर किए गए प्रयासों की उन्होंने सराहना की।