भीनमाल। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ जय गोगा स्वंय सहायता समूह द्वारा भागलभीम गांव में शुक्रवार सरंपच ईश्वरसिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी निर्मला विश्रोई व रामलाल द्वारा फीटा काटकर किया गया।
रमेश दादालियन ने बताया कि प्रथम दिन 185 लोगों के खाने के टोकन काटे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बाबूलाल सुथार, उपसरपंच हरजीराम, इकबाल, दीपाराम, जय गोगा स्वयं सहायता समूह भागलभीम अध्यक्ष सन्तिदेवी, आरपी सविता बिश्नोई, रमेशकुमार, गीतादेवी, सोहनीदेवी, महादेवाराम, भूताराम, भरत गुलशन, ढफीदेवी, गीतादेवी, मनीषाकुमारी, झमकाकुमारी, दिनेशकुमार, सविताकुमारी, जबरसिंह, अध्यापक रामलाल, जेठाराम, शैतानसिंह, लक्ष्मण डाभी, पदमाराम मेघवाल, बगदाराम भील, पनाराम मेघवाल, गणपतकुमार व राशन डीलर राजूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नांदिया में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ राजीविका मां भारती सीएलएफ के पाबूजी राठौड समूह की महिला पारूदेवी व महेश्वरीदेवी के संचालन में सरंपच हिंगलाजदान एम चारण की मौजूदगी में हुई। इस अवसर सरंपच हिगलाजदान चारण ने बताया कि पिछली राज्य सरकार द्वारा शुरु की गई अन्नपूर्णा रसोई योजना को वर्तमान की राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई नाम से कोई भूखा न सोए के लक्ष्य के साथ यथावत रखने व प्रथम ग्रामीण चरण में नांदिया को सम्मिलित करने लिए धन्यवाद् दिया।
उन्होंने ग्रामवासियों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया। ग्राम विकास अधिकारी नरपतलाल ने राजीविका से बीपीएम मयूर ने बताया कि दोनों समय आठ-आठ रूपए में संतुलित भोजन कराया जाएगा। जिसका समय सुबह दस से दो बजे तक व शाम को पांच से आठ बजे तक रहेगा। इस अवसर पर माणकमल भंडारी, आरपी रोशनी, मंगलाराम, हिमताराम खोखा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।