रानीवाड़ा। जगतगुरु तत्वदर्शी सन्त रामपाल महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष में 19 से 21 मार्च 2024 को सतलोक आश्रम सोजत में विशाल भंडारा और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सन्त रामपाल महाराज के सानिध्य में पूरे विश्व को आमंत्रित किया गया है।
इसको लेकर रानीवाडा मे भी कार्यक्रर्ताओ द्धारा प्रशासनिक अधिकारीयो सहित लोगों को आमत्रण पत्रिका का वितरण किया गया है। इसी क्रम में संत रामपाल महाराज के अनुयायियों ने रानीवाड़ा और जसवंतपुरा उपखण्ड के समस्त न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों, अन्य विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया बंधुओ, बार एसोसिएशन के साथ आम नागरिकों को आमंत्रण पत्र देकर इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
महाराज के अनुयायी मंछाराम परिहार, एडवोकेट रमेशकुमार सैन, वगताराम, जोईताराम एंव रमेशकुमार राव ने बताया कि सन्त रामपाल महाराज के मुख्य उद्देश्य विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना,समाज से पाखंडवाद को खत्म करना,समाज से जाति-पाति के भेद को मिटाना,समाज से हर प्रकार के नशे को दूर करना एंव युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना साथ ही समाज से दहेज रूपी कुरीति को जड़ से समाप्त करना है।