रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर पहुंच रही है जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं.
- गर्भ में उल्टा बच्चा होने की वजह से कई घंटों तक भर्ती रखने के बाद में पालनपुर में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती अंबा देवी पत्नी श्री देवाराम जी चौधरी निवासी रामपुरा (रानीवाड़ा) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन पालनपुर के एक चर्चित डिलीवरी हॉस्पिटल में ले गए जहां जांच के दौरान पाया गया कि गर्भवती महिला के गर्भ में उल्टा बच्चा है जिसे मेडिकल भाषा में ब्रिच प्रेजेंटेशन कहते हैं इसके बाद कई घंटों तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए वहां से रवाना होकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया. - गर्भवती महिला को आहोर सहित सुमेरपुर और शिवगंज में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती ममता कंवर पत्नी श्री ईश्वर सिंह जी राजपूत निवासी भैंसवाड़ा (जालौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आहोर के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी है परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः परिजन गर्भवती महिला को लेकर सुमेरपुर और शिवगंज के हॉस्पिटल पहुंचे वहां भी उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी गई अंततः परिजन नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. - गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप ’O’ नेगेटिव और मात्र 5 ग्राम हीमोग्लोबिन इसके बावजूद नॉर्मल डिलीवरी करवा कर डॉ एसएस भाटी ने दिया मानवता का परिचय
श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी श्री रूपाराम जी देवासी निवासी जेला (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे जहां जांच के दौरान पता चला कि गर्भवती महिला का ब्लड ग्रुप O नेगेटिव है और हिमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम ही है चूकि O नेगेटिव ब्लड ग्रुप पूरे एशिया में मात्र 7 प्रतिशत लोगों में ही पाया जाता है अर्थात मिलना बहुत मुश्किल है इसके बावजूद डॉ एसएस भाटी ने गर्भवती महिला के लिए खून की व्यवस्था करवा कर सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया. - गर्भवती महिला की हाइट मात्र 4 फीट और पेल्विक हड्डियों के बीच कम जगह होने के बावजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला को राहत प्रदान की
श्रीमती सुबटी देवी पत्नी श्री लेराराम जी मेघवाल निवासी मेरमंडवाड़ा (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल व सोनोग्राफी सेंटर पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी से मिले गर्भवती महिला की हाइट मात्र 4 फिट थी और पेल्विक हड्डियों में भी कम जगह थी उसके बावजूद डॉ एसएस भाटी ने अपने कई वर्षों के अनुभव और तजुर्बे का इस्तेमाल कर सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.