कुश्कल के वतनी वेरशी भाई आल ने औरंगाबाद से 660 करोड़ की एमडी ड्रग का जखीरा पकड़ने में हासिल की थी कामयाबी
गुजरात सरहदी डीसा के रहवासी और औरंगाबाद से करोड़ों का एमडी ड्रग का जखीरा पकड़ने वाले बहादुर पुलिस ऑफिसर वेरशी भाई आल को डीजीपी ने सिल्वर डिस्क अवार्ड देकर नवाजा है।
बता देते है की पालनपुर तहसील के कुश्कल गांव के मूल निवासी और डीसा में रहनेवाले पुलिस सर्कल इंस्पेक्टर वेरशी भाई भीखाभाई आल जिन्हे लोग वी बी आल के नाम से जानते है। इन्होंने अहमदाबाद शहर के क्राइम ब्रांच में सेवा देते महाराष्ट्र के औरंगाबाद से 660 करोड़ की एमडी ड्रग बरामद की थी।
बड़ी कामयाबी पर गुजरात पुलिस के डीजीपी विकास सहाय ने आल को डीजीपी कमेंडेशन डिस्क अवार्ड में चयन किया गया है। गांधीनगर के कराई स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित अलंकरण समारोह में उन्हें डीजीपी विकास सहाय के हाथों पुरस्कार दिया गया।
बनासकांठा जिले के सभी 36 कौम के लोगों ने पुलिस इंस्पेक्टर वी बी आल को तहेदिल से बधाईयां दी है।