क्षत्रियोचित संस्कार परंपरा व रीति रिवाज इतिहास का पाढ़ पढ़ाया जारहा है।
सांचौर। श्री क्षत्रिय युवक संघ प्रांत सांचौर के तत्वाधान में शहर के राव बल्लूजी राजपूत छात्रावास में चार दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर बालिका वर्ग का शुक्रवार को शिविर संचालिका राशमि कवर देलदरी ने ध्वजारोहण, बालिकाओं के भाल पर तिलक लगाकर कर स्वागत किया।
इस दौरान शिविर संचालिका कंवर ने बताया की शिविर में प्रात कालीन 5 बजे जागरण से इन बालिकाओं को क्षत्रियोचित संस्कार, परंपरा व रीति रिवाज इतिहास आदि की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमारे समाज व राष्ट्र की संस्कृति व परंपरा मातृ शक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। शिविर के दरमियान स्थानीय मातृ शक्ति का स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ।
शिविर में जालोर सिरोही पाली, बालोतरा, गुजरात से 270 बालिकाए भाग ले रही है। इस दौरान चितलवाना प्रधान प्रकाशकंवर, चंद्रिकाकंवर काठाडी, स्वरुप कंवर वरिया, डिंपल कंवर विरोल, वीनू कंवर सुरावा, सुमन कंवर पाचोटा ,बालुकंवर मांडाणी,कैलाश कंवर रामसर,पिकू कंवर धीगाणा,गुडुकंवर सांपणी,दीपिका कंवर धीरा,बासुकंवर धामसीन, गरिमाकंवर देलदरी,निरजंन कंवर दाखा,साक्षीकंवर जाविया समेत कई बालिकाएं मौजूद थी।
अलग अलग गतिविधियो से सामूहिक संस्कार का निर्माण।
शहर के राजपूत छात्रावास में चार दिवसीय प्राथमिक में अल सुबह जागरण से , प्रार्थना, योगा, खेल कूद, सहगायंन , चर्चा, बौद्धिक चर्चा,, खेल कूद, रात्रि में विनोद सभा, शिविर दिन भर गतिविधियों पर चर्चा आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर सामूहिक संस्कार निर्माण का पाढ़ पढ़ाया जा रहा है।
केसरिया ध्वज के आगे 12 घंटे पहरा।
बालिका वर्ग शिविर में प्रार्थना स्थल पर केसरीया ध्वज के पास संघ की बालिकाओं द्धारा अलग अलग समय में केसरिया ध्वज के पास तलवार व लाठी से पहरा दिया जा रहा है।
शिविर का आज होगा समापन
चार दिवसीय प्राथमिक बालिका वर्ग शिविर का 13 सितंबर शुक्रवार से शुरू हुआ था। जिसका का समापन सोमवार को होगा।