रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के लिए शिलान्यास और समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड के विद्युतीकरण का लोकार्पण।
जालोर/ रानीवाड़ा। जयपुर के दादिया गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को कई अहम सौगातें दी, जिसमें चर्चा का विषय जालोर से जुड़े दो अहम प्रोजेक्ट भी रहे। कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री ने जहां लूनी-समदड़ी- भीलड़ी वाया जालोर 272 किमी रेल लाइन दोहरीकरण का शिलान्यास किया।
दूसरी तरफ भीलड़ी-जोधपुर- रतनगढ़ वाया जालोर रेल रूट विद्युतीकरण का लोकार्पण किया। कार्यक्रम को लाखों लोगों ने लाइव तो बड़ी संख्या में वर्चुअल भी देखा जो कि जिले के लिए अहम है। ये प्रोजेक्ट भविष्य से जुड़े जरुर है, लेकिन दोनों ही प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाएं फिर से तेज है, क्योंकि एक काम पूरा हो चुका दूसरा शुरु है।
समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में पहले स्तर पर विद्युतीकरण का काम पूरा किया गया। जिसके बाद ट्रायल होने के साथ गुड्स ट्रेनें चली। रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर इस रूट पर करीब 2 माह पूर्व ही इलेक्ट्रिक ट्रेनें शुरु कर दी थी। हालांकि इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर से किया है।
लूनी-समदड़ी-भीलड़ी वाया जालोर रेल रूट दोहरीकरण के अहम प्रोजेक्ट के लिए केबिनेट से मंजूरी के बाद एजेंसियों का निर्धारण भी किया जा चुका है। चार अलग अलग हिस्सों ब में दोहरीकरण का काम शुरु हो चुका है। पहला हिस्सा 90 किमी है जो कोरी ब से भीलड़ी तक है।
इसी तरह दूसरा हिस्सा लूनी से बिशनगढ़, तीसरा हिस्सा बिशगढ़ से मोदरान और चौथा हिस्सा भीनमाल के शेष हिस्से के लिए है। इसमें से कोरी-भीलड़ी वाया रानीवाड़ा प्रोजेक्ट पर एक माह से अधिक समय से काम शुरु है।