सांचौर 23 अगस्त। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग द्वारा हाडेचा एवं ग्राम दांता में कार्यक्रम शुद्ध आहार, मिलावट पर वार के तहत खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
जिला सीएमएचओ डॉ बी.एल. बिश्नोई ने बताया कि आगामी उत्सवों को देखते हुए विभाग की जांच टीम द्वारा हाडेचा स्थित मिष्ठान संस्थानों एवं ग्राम दांता स्थित डेयरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने मिष्ठान संस्थान में मौजूद मावा मिठाई, तेल के नमूने एवं डेयरी में घी के नमूने जांच हेतु जब्त किए गए।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए खाद्य पदार्थों के नमूने को जांच हेतु जोधपुर स्थित लैब भिजवाया गया हैं तथा लैब द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार, तहसीलदार रायमल चौधरी उपस्थित रहे।