रानीवाड़ा पुलिस को वाहन चोरों की धरपकड़ में बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पांच मोटसाइकिलों को बरामद किया है।
थानाधिकारी दीपसिंह चौहान ने बताया कि वाहन चोरी की निरंत बढती वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के निर्देशानुसार विशेष टीमों का गठन किया गया। इसी कार्रवाई के दौरान टीम प्रभारी एसआई राजूसिंह खींची को सफलता हाथ लगी। उन्होंने रामपुरा निवासी शेराराम पुत्र वजाराम भील, आजोदर निवासी चौपाराम पुत्र बगदाराम भील, रामपुरा निवासी अरविंद पुत्र मंछाराम भील, मेडा निवासी मुकेश पुत्र दीपाराम लौहार, जाखडी निवासी हरीश पुत्र सौंपाराम मेघवाल को डिटेन किया।
सभी आरोपियों को अलग-अलग पूछताछ करने पर वाहन चोरी की घटनाओं को उन्होंने खुलासा किया। उनके बताए अनुसार पांच मोटरसाइकलों को जब्त करने में कामयाबी हासिल हुई है। वाहनों की बरामदगी गुजरात के विभिन्न शहरों से की गई है। खींची ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। ओर भी घटनाओं का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
इस कार्रवाई में एसआई राजुसिंह के अलावा हैड कांस्टेबल प्रेमसिंह, राकेशकुमार, रामाकिशन, भैराराम, पुनमाराम, नपाराम, दीपाराम, जगदीशकुमार, सुखराम और सुमित्रा का खास सहयोग रहा।