रानीवाड़ा मे आगामी लोकसभा चुनावो को लेकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर ईवीएम मशीन, वीवीपैड से होने वाले मतदान का प्रायोगिक प्रदर्शन किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रखे गए इस प्रदर्शन में दर्जनों लोगों ने ईवीएम मशीन पर वोट डाले और उनका वोट किस तरह, किस प्रत्याशी को गया, यह भी उन्होंने देखा।
रानीवाड़ा पंचायम समिति मे निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा एंव मानसिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर पर मशीन को प्रदर्शित करने के साथ ही आम नागरिकों को ईवीएम में मॉक पोल करवाने का कार्य किया गया। इसी तरह मतदाताओं को ईवीएम मशीन की जानकारी देने, वोटिंग प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए ईवीएम मशीन का प्रदर्शन जारी रहेगा।
आगामी लोकसभा चुनावो को देखते हुए निर्वाचन विभाग एंव स्थानीय उपखण्ड प्रशासन की और से आमजन को चुनावों के प्रति जागरूक करने को लेकर ईवीएम मशीन के माध्यम से आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया है। पिछले एक सफ्ताह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विधालय के स्टाॅफ भी मौजूद रहे।