जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
सांचौर 27 जुलाई। पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सांचौर नगर स्थित पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले के नागरिकों के लिए सड़क, बिजली एवं पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल विभाग की ओर से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही जल आपूर्ति, अमृत 2.0 योजना, जल जीवन मिशन के तहत एफआर,डीआर व सीलू-जैसला भाटकी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि आमजन के लिए पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में दी जा रही विद्युत आपूर्ति, कृषि कनेक्शन, औद्योगिक कनेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा डिस्कॉम कंट्रोल रूम पर प्राप्त होने वाली विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारण करें।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से प्रगतिरत रोड प्रोजेक्ट्स, सांचौर-रानीवाड़ा-मंडार रोड पर प्रस्तावित आर.ओ.बी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि इन प्रोजेक्ट्स की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मोबाइल वेटरनरी यूनिट की जानकारी लेते कहा की संबंधित विभागीय अधिकारी जिले की गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें।संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से रैपिड रिस्पांस टीम, एंटी लारवा एक्टिविटी पीएमजेएवाई कार्ड की जानकारी लेते हुए जिले में सशक्त चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सांचौर शहर के सौंदर्यकरण हेतु, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान व एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हेतु तथा राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामंनकरण बढ़ाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने जिला परिषद के अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), मनरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए शेल्टर, दवाई एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 10 वर्ष से अधिक राजस्व प्रकरणों का त्वरित रूप से निस्तारण करें।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने समस्त विभागीय अधिकारियों को जिले की बजट घोषणाओं के प्रभावी एवं त्वरित क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण राज्य सरकार के निर्देशानुसार तय लक्ष्यों के अनुरूप संवेदनशीलता के साथ कार्य करें तथा जिले के प्रत्येक नागरिक की समस्या का उचित समाधान करें।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।