संभागीय आयुक्त रहे जिले के दौरे पर, राजकीय व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
सांचौर 11 जून। संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह मंगलवार को सांचौर जिले के दौरे पर रहे, इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।
उप-जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर एवं श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने सांचौर शहर स्थित उप-जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें ओपीडी वार्ड, टीकाकरण कक्षा, हेल्प डेस्क व रजिस्ट्रेशन डेस्क, लैब सेंटर तथा दवाई वितरण केंद्र प्रबंधन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले के नागरिकों के लिए बेहतर चिकित्सा प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने उप-जिला अस्पताल में आमजन के लिए पेयजल व्यवस्था, छाया व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त ने उप-जिला अस्पताल में उपचार के लिए आए आमजन से संवाद स्थापित करते हुए उनसे स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध विभिन्न चिकित्सीय व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तथा बेहतर चिकित्सा सेवाओं को स्थापित करने के लिए आमजन से सुझाव भी मांगे।
धमाणा स्थित ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने धमाणा स्थित ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीटी-स्कैन कक्ष, एक्स-रे कक्ष,आईसीयू का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को ट्रॉमा सेंटर में उपचार के लिए मौजूद अक्रियाशील मेडिकल इक्विपमेंट्स को पुनः संचालित करने एवं उक्त मेडिकल इक्विपमेंट्स के संचालन हेतु लैब टेक्नीशियन के रिक्त पदों को भरने के भी दिशा-निर्देश दिए।
श्री अन्नपूर्णा रसोई निरीक्षण
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने ग्राम अरणाय स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्रबंधकों को श्री अन्नपूर्णा रसोई को पुनः संचालित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, तहसीलदार रायमल चौधरी, जिला सीएमएचओ डॉ बी.एल. बिश्नोई सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।