सांचौर जिले के रानीवाडा उपखंड के सिलासन गांव में बिजली का तार टूटने से कच्चा झूंपा जलने से घरेलू सामान जलकर नष्ट होने की जानकारी मिली है। किसान के घर बेटी की शादी के लिए सामान खरीददारी हुई थी। वो सामान भी जलकर नष्ट हो गया।
सरपंच वरदाराम माली ने बताया कि सिलासन गांव में खसरा नंबर 650 में डायालाल अनाजी की रहवासीय ढाणी आई हुई है। पूरा परिवार कच्चे झूंपे में निवास करता है। आज बिजली का तार टूटने से इनमें आग लग गई। जिससे जन और पशुहानि से बचाया जा सका परन्तु बेटी की शादी की शादी का सामान और जीरा, गैंहू, नकदी सहित अन्य सामान की बोरियां जलकर राख हो गई है।
वार्डपंच शांतिलाल, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, जीवसिंह, त्रिकमाराम, आंबाराम, रामसिंह, विरमाराम, प्रभुराम, जेठाराम सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में जले हुए सामान का पंचनामा बनाकर रिपोर्ट उपखंड अधिकारी रमेश देव के माध्यम से जिला कलक्टर शक्तिसिंह राठौड को भेजी गई है। ग्रामीणों ने भी आहत परिवार को राहत दिलाने की गुहार लगाई है।