रानीवाड़ा। इन दिनों सरकारी सहित नीजि स्कूलों में प्रवेशोत्सव उत्सव जोर शोर से चल रहा है। कई स्कूले बच्चों को स्कूल की ओर खींचने के लिए एवं उनके परिजनों को मोटिवेट करने को लेकर नवाचार किए जा रहे है। इसी क्रम में रानीवाड़ा सांचौर सड़क मार्ग पर स्थित हीरपुरा की राउप्रावि में एजुकेट गर्ल्स संस्था एवं िवद्यालय परिवार की ओर से शिक्षा रेली का आयोजन किया गया।
रैली के दरम्यिान बच्चांे की ओर से आधी रोटी खाएंगे, स्कूल तो पढ़ने जाएंगे, के नारे के साथ रवाना होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए आम चौहटा होते हुए हनुमान जी मंदिर से वापिस स्कूल में पहंुची। रैली में बालक बालिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय में नवप्रवेशित बालक बालिकाओं का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर प्रधानाध्यापक ओखाराम चौधरी, एजुकेट गर्ल्स ब्लॉक ऑफिसर नारायण लाल, क्षेत्रीय समन्वयक कोल्हाराम, अध्यापक रिछिपाल, विक्रमसिंह, छोटेलाल, गुलाब भाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा देवी आदि उपस्थित रहे।