रानीवाड़ा। नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में इन दिनों पेयजल आपूर्ति की समस्या देखने को मिल रही है। आज कई मौहल्लों की महिलाओं ने पार्षद इकबाल मिस्त्री के साथ अधिशाषी अधिकारी तेजरात भंडारी को ज्ञापन सौंपा।
पार्षद मिस्त्री ने सर्कल न्यूज को बताया कि रानीवाड़ा सांचौर भीनमाल बायपास सड़क मार्ग पर विनायक कॉलोनी यानि भपाबा कॉलोनी में 2 महिनों से सैंकड़ों घरों में पेयजल आपूर्ति नही होने से मौहल्लेवासियों में सरकार और विभाग के प्रति असंतोष देखा जा रहा है। लोगों ने इस समस्या को लेकर विधायक रतन देवासी और पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल को अवगत करवाया।
पार्षद पंकजकुमार पंवार ने बताया कि लोगों की समस्या के समाधान नही होने से राज्य सरकार को भी पत्र भेजा गया है। बता देते है कि शहर में इन दिनों रानीवाड़ा रामसीन हाइवे का निर्माण अंतिम चरण में है। ऐसे में जलदाय विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।
पूर्व प्राान नरेन्द्र बिश्नोई ने बताया कि नीजि टेलिफोन वाली कंपनियां भूमिगत केगल बिछाने के चक्कर में कई पाइपलाइन को तोड देते है। बाद में रिपेयर भी नही करते है। जिससे बड़गांव सडक मार्ग पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
इस मौके पर पुष्पा कंवर, कमलादेवी, पुष्पादेवी, पूनम खत्री, उर्मिलाबेन, चुकीदेवी, रूखीदेवी, वज्जुबेन, बादामीबेन, सहित कई जने मौजूद रहे।