दो गर्भवती महिलाओं को भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन तो एक को सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन तीनों की डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी1
पूर्व में दो बार हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार भी भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती नजर देवी पत्नी रेवाराम माजीराणा निवासी कोमता (जालौर) के पूर्व में भीनमाल के निजी अस्पताल में दो बार सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल ले गए तो वहां सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया ,क्योंकि बच्चे का वजन 4.5 kg व पूर्व में दो सिजेरियन होने का कारण बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.
भीनमाल के एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती हंसाकंवर पत्नी मोडसिंह राजपूत निवासी किबला (जालौर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल की एक प्रसिद्ध निजी अस्पताल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद कम हीमोग्लोबिन, और गर्भ में बच्चे का ज्यादा वजन बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः भीनमाल के हॉस्पिटल से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी की चाह में रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की. गौरतलब है कि हंसा कंवर के पूर्व में 5 लड़कियां थी इस बार पुत्र रत्न की प्राप्ति से परिवार और हॉस्पिटल में खुशियों का माहौल रहा
सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती हीनादेवी पत्नी वालाराम मीणा निवासी कैलाश नगर (शिवगंज) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन गर्भवती महिला को लेकर सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल पहुंचे जहां बहुत देर तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करना चाहते थे अतः अपने रिश्तेदार के कहने पर रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ इस समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया.