हजारों भक्त जुटेंगे, दहेजमुक्त विवाह और ब्लड कैम्प का होगा आयोजन
रानीवाड़ा। काशी बनारस में परमेश्वर कबीर साहेब ने सन् 1513 में तीन दिन का जो अखण्ड भण्डारा दिया था उसी शुभ दिन के उपलक्ष में संत रामपाल महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं। इस तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस 7 से 9 नवम्बर तक श्री सतलोक आश्रम सोजत जिला पाली में आयोजित किया जाएगा।
इस विशाल भंडारा कार्यक्रम में संत गरीब दास महाराज की अमृत वाणी के अमर ग्रंथ के अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल भण्डारा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर तथा निशुल्क नाम दीक्षा होगी। इस तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस का आयोजन सतलोक आश्रम सोजत स्टेट हाईवे 58 जोधपुर रोड टोल नाके के पास रूपावास में किया जाएगा।
तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष में रानीवाड़ा उपखंड मुख्यालय में संत रामपाल महाराज के भक्त मंछाराम परिहार, जोईताराम पुरोहित, एडवोकेट रमेश सैन, वगताराम पुरोहित, जोईताराम चौहान, रमेश राव, जैसाराम सुथार, सांवलाराम मेघवाल, विक्रम राणा, मसराराम राणा की ओर से पोस्टर, पेम्पलेट, आमंत्रण पत्रिका का वितरण किया जा रहा हैं। वहीं आज से रानीवाड़ा सहित आस-पास गांवों में टेम्पों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।