6 श्रेणियों में प्रथम स्थान पर रहे विद्यार्थी अलवर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव में लेंगे भाग
जालोर 17 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान स्टेशन में गुरूवार को जिला स्तरीय कला उत्सव-2024 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा कलावंत व समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वायक ईश्वरसिंह सांगाणा उपस्थित रहे।
कला उत्सव में समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी देवेश दुआ ने बताया कि कला उत्सव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय की माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों में कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे पोषित करने, प्रस्तुत करने और उनकी कलाओं को बढ़ावा देने की पहल है।
कला उत्सव के संयोजक एवं प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बताया कि कला उत्सव-2024 में जालोर एवं सांचौर के 11 राजकीय एवं 2 निजी विद्यालयों के कुल 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कला उत्सव में कुल 6 श्रेणियों के अंतर्गत संगीत गायन में मगारावि शिवाजी नगर जालोर की रविना, संगीत वादन में स्वामी विवेकानन्द स्कूल वालेरा के भावेश कुमार, ललिता कुमारी व धर्मवीर गोयल, नृत्य में मगारावि शिवाजी नगर जालोर की आस्था तिवाड़ी, ऐश्वर्या भटनागर, पिया, भाग्य श्री व कीर्ति सुथार, थियेटर में राउमावि सांकरणा की भाविका राजपुरोहित, वैशाली, रूचिका राजपुरोहित, जीनल व विनिता, दृश्यकला में राउमावि मांडोली के इन्द्र कुमार तथा कहानी वाचन में राउमावि मोदरा स्टेशन के निकुंज कंवर व किंजल कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ये सभी विद्यार्थी अलवर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव-2024 में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर भामाशाह ओमपाल सिंह चंपावत, मदनसिंह जागरवाल, तगाराम प्रजापत, चुनाराम प्रजापत, पांचाराम प्रजापत, शांतिलाल जीनगर, डॉ. अशोक प्रजापत, नारायणलाल जीनगर व विद्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।