सांचौर 29 मई। जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को डीओआईटी परिसर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला प्रभारी सचिव नरेंद्र गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले में सुदृढ़ पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने पेयजल विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल परिवहन कार्यों, आर.ओ. प्लांट की स्थिति तथा पशुओं के लिए पेयजल व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि वे जिले में आमजन के लिए पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े डी.आर.प्रोजेक्ट, ई.आर. प्रोजेक्ट एवं नर्मदा नहर परियोजना के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
जिला प्रभारी सचिव ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में दी जा रही विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतों का त्वरित रूप से निस्तारण करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में हीट वेव की स्थिति को देखते हुए समुचित चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को राजकाज के तहत ई-फाइल निस्तारण समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी सचिव ने जिले में जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा करते हुए क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, जिला पुलिस अधीक्षक हरीशंकर सहित जिले के उपखंड अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।