जालोर 22 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला निर्यात संवर्धन परिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से पूर्व में आयोजित हुए जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम में हुए उद्योग संबंधी विभिन्न एम.ओ.यू की वर्तमान क्रियान्वयन प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा एक जिला-एक उत्पाद के अंतर्गत ग्रेनाइट उद्योग, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री एवं हथकरघा उद्योग (मोजड़ी निर्माण आदि) की अपार संभावनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संग्रामाराम देवासी ने बताया कि जिला उद्योग संवर्धन परिषद जिले के उद्यमियों को निर्यात प्रोत्साहन के लिए आर.ई.पी.सी की सदस्यता ग्रहण करवाने के लिए प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर लघु उद्योग संघ के मदनराज बोहरा, लीड बैंक अधिकारी रमेश कुमार, रीको के लोकेंद्र सिंह सहित अधिकारी कार्मिक एवं उद्यमी उपस्थित रहे।