सांचौर 20 जुलाई। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने शनिवार को रानीवाड़ा उपखंड स्थित वन क्षेत्र का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने रानीवाड़ा उपखंड के ग्राम जालेरा खुर्द तथा ग्राम पाल में निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को क्षेत्र में संचालित अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी रमेश देव, रानीवाड़ा तहसीलदार रामलाल तथा वन विभाग के रेंजर धर्मवीर मील सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।
करड़ा ग्राम में 132 केवी जीएसएस निर्माण स्थल तथा वणधर बांध का किया अवलोकन
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार के बजट घोषणा में घोषित करडा ग्राम पंचायत में 132 केवी जीएसएस के निर्माण हेतु चिन्हित स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जीएसएस निर्माण प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने रानीवाड़ा उपखंड में स्थित वणधर बांध का अवलोकन किया तथा बांध के रखरखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये
कलेक्टर सांचोर के द्वारा आज अवैध खनन से प्रभावित वन क्षेत्रों का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी रानीवाडा रमेश देव, तहसीदार रानीवाडा रामलाल जाट और क्षेत्रीय वन अधिकारी रानीवाडा धर्मवीरं मील के साथ. वन विभाग रानीवाडा की टीम एवम सम्बंधित हल्का पटवारी भी उपस्थित रहे । जिला कलेक्टर ने जालेरा खुर्द, पाल व वंधर वन क्षेत्रों में वन क्षेत्रों में हुये अवैध खनन प्रभावित क्षेत्रों का मौका निरिक्षण किया और समस्त विभागों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । विभिन्न विभागों को अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करने और इस के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने के निर्देश दिये । इस दौरान वन विभाग द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु खोदी गयी खाइयों तथा बड़े पत्थरों के द्वारा बंद किये गये रास्तों का भी निरिक्षण किया गया ।