रानीवाड़ा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार सुबह रानीवाड़ा सरस डेयरी के दुग्ध दाता सदस्यों ने डेयरी प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया तथा डेयरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने प्रबंध संचालक प्रकाश श्रीवास्तव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। दुग्ध दाता सदस्य संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ब्लैक लिस्ट किए गए ठेकेदार को वापस टैंकर सप्लाई में रखा जा रहा है, जिससे डेयरी को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, इतना ही नहीं डेयरी की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण समितियों को पिछले दो महीनों से पेमेंट नहीं दिया जा रहा है। डेयरी कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण वे अपनी पारिवारिक परिस्थितियों भी सही ढंग से संचालित नहीं कर पा रहे हैं। सदस्यों ने डेयरी प्रबंधन समिति पर लेबोरेटरी में लेबर ठेकेदार को मार्जिन पेमेंट समितियां को लौटाने, मिल्क सप्लाई के ठेके में बढ़ोतरी, पैकिंग के ठेके में बढ़ोतरी, गैरकानूनी प्रमोशन, टेंडर में धांधली सहित कई मुद्दों पर विरोध जारी रहा।
पूर्व विधायकं देवल तथा पूर्व डेयरी चेयरमैन देवड़ा के साथ मनोहर सिंह पहुंचे सामुंजा
कई घण्टों तक विरोध प्रदर्शन कर रहे पशुपालको की मांगें मनवाने एवं डेयरी प्रबंधन पर लग रहे आरोप को लेकर रानीवाड़ा के पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल, पूर्व डेयरी चेयरमैन मनोहर सिंह सामुजा, राघवेंद्र सिंह देवड़ा भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान देवल ने एमडी प्रकाश श्रीवास्तव को आड़े हाथों लेते हुए पशुपालकों की तमाम जायज मांग जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। देवल ने पशुपालको को आश्वस्त किया कि अगर तय समयावधि में मांगे नहीं मानी जाती है तो एक बार फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर मगसिंह, देवाराम, दिनेश कुमार, करनाराम, पीराराम पुरोहित, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।