रानीवाड़ा क्षेत्र मे महाशिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई जगहों पर मेला का आयोजन किया गया है। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजधजे नजर आए एवं श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़े हुए थे।
महाशिवरात्रि पर आपेश्वर महादेव सेवाडिया, पातालेश्वर महादेव सेवाड़ा, आन्देश्वर महादेव कोटडा, राणेश्वर महादेव रानीवाडाखुर्द में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। गावों में शिव मंदिर आकर्षक रुप से सजाया गया है। सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी और शिवलिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को आना शुरु हो गया जो देर शाम तक चलता रहा।
इन सभी स्थानों पर प्रति वर्ष एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। गया। जिसमें रंग बिरंगे रुप धारण कर सभी लोग बोल बम का नारा लगाकर भगवान शिव की जय जय कार कर रहे थे। रात्रि भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।