रानीवाड़ा। बार एसोसिएशन के वर्ष 2025 की कार्यकारिणी के चुनाव 18 दिसंबर को निर्वाचन अधिकारी पुखराज विश्नोई व सहयोगी पिटीशन राईटर जोगाराम माली की ओर से सम्पन्न करवाए गए।
निर्वाचन अधिकारी पुखराज विश्नोई ने बताया कि बार एसोसिएशन रानीवाड़ा के वर्ष 2025 के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी पुखराज विश्नोई ने आज अभिभाषक कक्ष में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों यथा अध्यक्ष पूरणसिंह देवड़ा, उपाध्यक्ष भोपालसिंह राठौड, सचिव प्रवीण विश्नोई, कोषाध्यक्ष जानू प्रशान्त एवं पुस्तकालय अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई।
इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जबराराम पुरोहित, मोहनलाल विश्नोई, श्रवणसिंह देवड़ा, गणेश देवासी, नारायणसिंह करणोत, रमेश कुमार सेन, केशरदान चारण, अमृत कटारिया, आदूराम चौधरी, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, वीरबहादूरसिंह देवड़ा, रमेश कुमार गर्ग, सुमेरसिंह सोलंकी, पृथ्वीराज चौहान, ललित गोयल, अमृत गर्ग, कल्याण डाभी, बलदेव राणा, जवानसिंह तथा पिटीशन राईटर जोगाराम माली व प्रकाश मेघवाल सहित उपस्थित थे।