जिला स्तरीय नार्को को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न
सांचौर 2 दिसंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय नार्को को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिले में नशावृत्ति से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशानिर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जिले के समस्त स्कूलों में नशावृत्ति के खिलाफ व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात कही। उन्होंने चिकित्सा , पुलिस एवं सोशल जस्टिस विभाग के अधिकारियों को नशामुक्ति हेतु ब्लॉकवार शिविर का आयोजन करने, सांचौर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त करने तथा क्षेत्र में नशे के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी आवड़दान रत्नू ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 82 मामले दर्ज किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रमोद कुमार, सहायक कलेक्टर प्रशिक्षु कर्मवीर सिंह, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी भगवानाराम चौधरी सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।