जालोर नागरिक बैंक के चुनावों के नतीजों के बाद आज शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव भी निर्विरोध सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी अरूण ने नतीजों की घोषणा की। सीए मोहन पाराशर को अध्यक्ष और ललितकुमार दवे को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। बाद में उनके समर्थकों की ओर से माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
बता देते है कि 19 अक्टुबर को जालोर नागरिक बैक में 12 संचालक मंडल सदस्यों के लिए 20 मतदान बूथों पर 17 हजार मतदाताओं में से 7 हजार 3 सौ से ज्यादा ने मत का प्रयोग किया। कल 20 तारीख को मतगणना के बाद मोहन पाराशर के पैनल के तमाम 12 उम्मीदवारों ने विजय हासिल कर सदस्य चुन लिए गए। दूसरी ओर, महेन्द्रकुमार के पैनल का एक भी सदस्य चुनाव जीत नही पाया।
आज शुक्रवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम था। निर्वाचन अधिकारी अरूण की मौजूदगी में प्रक्रिया शुरू की गई। अध्यक्ष के लिए मोहन पाराशर और उपाध्यक्ष के लिए ललितकुमार दवे के दो आवेदन प्राप्त हुए। दोनों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। बाद में उन्होंने भैरूनाथ अखाड़ा जाकर पीर शांतिनाथ महाराज की धूणी को नमन किया।
कल आए नतीजों में सबसे ज्यादा मत मोहन पाराशर को 5129, उषा को 4279, कनिष चौधरी को 4578, कांतिलाल भंडारी को 3972, गणेशराम मीणा को 3446, गिरीश बंसल को 4431, दिनेश परमार को 4503, नम्रता को 4515, मोहनलाल को 3963, मोहनलाल परमार को 3801, ललित दवे को 4458 और श्यामलाल को 3912, सबसे कम चन्द्रप्रकाश नागर को 575 मत मिले। इन चुनावों में दोनों पैनल में कई धुरंधर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा।
इस मौके पर रानीवाड़ा से हरीश केला, मुकेश खंडेलवाल, हितेश बोहरा, चंदनसिंह राव, हितेश कुमावत, हीरा भंडारी, सुुनील मेहता, परबतसिंह, अशोक जैन, मसराराम सुथार, महेन्द्र सुथार सहित कई जने मौजूद रहे।