रानीवाडा/करडा | पीएमश्री रा उ मा वि दांतवाङा में 21 वीं सदी में अधिगम एवं सूचना कौशल विकास के लिए आज दिनांक 27/03/2024 को ‘इंटरनेट दुनिया के लिए वरदान या अभिशाप ‘ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य आईदानाराम देवासी व मुख्य अतिथि हरजीराम चौधरी, विशिष्ट अतिथि सोमाराम चौधरी ने माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके किया गया। विषय के पक्ष में विद्यार्थीयों ने इंटरनेट को वर्तमान में सबसे बङे संदेशवाहक होने के साथ दुनिया के साथ जुङे रहने का सर्वोत्तम साधन बताया।
दूसरी ओर विषय के विपक्ष पर विद्यार्थीयों ने इंटरनेट को वर्तमान में संचार के इन संसाधनों को दुनिया से जुङने का अच्छा तरीका तो बताया लेकिन युवाओं द्वारा इस पर ज्यादा समय बिताना घातक ठहराया। प्रतियोगिता में विषय के पक्ष में सर्वश्रेष्ठ बोलने पर प्रथम स्थान रमिला कुमारी कक्षा नवम, द्वितीय स्थान पूजा कुमारी कक्षा ग्यारह व तृतीय स्थान दिनेशकुमार कक्षा ग्यारह एवं विषय के विपक्ष में प्रथम स्थान भागवन्ती कुमारी कक्षा ग्यारह द्वितीय स्थान कविता कुमारी कक्षा नवम व तृतीय स्थान पर प्रकाश कुमार कक्षा ग्यारह एवं नितू कुमारी कक्षा नवम संयुक्त रूप से रहे।
विद्यार्थीयों को प्राचार्य आईदानाराम देवासी व अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी बाबूलाल तेतरवाल व अ ने बताया की ऐसे आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थीयों को सार्वजनिक रूप से बोलने के कौशल को निखारना और उन्हें अपने विचार और राय व्यक्त करते समय स्पष्ट होना सीखाना है।
अन्तः में प्राचार्य आईदानाराम देवासी ने बताया की इंटरनेट के सकारात्मक पहलुओं को नजर अंदाज करना मुश्किल है लेकिन यह सुनिश्चित करने के लिए उचित इंटरनेट सुरक्षा उपाय करना महत्वपूर्ण हैं कि आप नकारात्मक रूप से प्रभावित हुए बिना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाए।
इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में आसुराम देवासी, अशोक कुमार जाजोदा, वचनाराम सिंघल, नारायणलाल शर्मा, हापूराम मांजु, आसुराम परिहार, विशनाराम देवासी, भूराराम जाट, सुशीला जाट, लीलाराम गुर्जर ने भूमिका निभाई। एवं रामाराम देवासी, मलाराम देवासी, बंशीलाल गौङ, श्रवण कुमार परमार उपस्थित थे।