जिला ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा को साउथ वेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी की ओर से सोशल सर्विस में महिला सशक्तिकरण के क्षैत्र में बेहतरीन कार्य करने पर ऑनरेरी डाक्टरेट से नवाजा जाएगा। कुछ दिनों पूर्व इसी संस्था की ओर से आध्यात्म के क्षेत्र में बीके गीता बहिन को डॉक्टरेट पदवी से नवाजा जा चुका है। बोहरा के समर्थकों में खुशी देखी जा रही है। जिलेभर से बोहरा को लोगों के बधाई संदेश दिए जा रहे है।
बता देते है कि 19 जुलाई को जारी हुए यूनिवर्सिटी के आदेश के अनुसार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बोहरा की ओर से करवाए जा रहे अनुकरणीय कार्य जैसे बालिकाओं को निःशुल्क स्कुटी ड्राइव कराने, उनके लाइसेंस बनाने, एकांउट सिखाने के लिए बालिकाओं की टेली क्लासेज के आयोजन सहित महिलाओं के लिए पेंशन सहित कई सामाजिक कार्यो में लंबे समय से कार्य करवा रहे है।
यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि रेज्यूम का अध्ययन कराने के बाद एवं बोर्ड की ओर से मानद् डाक्टरेट के लिए चयन किया गया है। अब भाणाराम बोहरा को 6 अगस्त को चैन्नई में कन्वोकेशन सैरेमनी में मानद् डाक्टरेट की डिग्री प्रदान की जाएगी।