रानीवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनावों में चुनाव संबंधित कार्यो में लगे शिक्षकों ने गैर शैक्षणिक कार्यो का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। आज शुक्रवार को बीएलओ संघर्ष समिति की ओर से उपखंड कार्यालय की समक्ष शिक्षकों ने प्रदर्शन कर बीएलओ जैसे गैर शैक्षणिक कार्य से आजाद करने की गुहार लगाई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम भागीरथराम को नोटिस का जवाब देते बताया कि गैर शैक्षणिक कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है। बीएलओ संघर्ष समिति रानीवाड़ा अध्यक्ष भजनलाल गोदारा ने बताया कि आरटीई की धारा 27 के तहत बीएलओ को ऐसे कार्यो से पूर्ण किया मुक्त करने की मांग की है।
बीएलओ संघर्ष समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ. भाखराराम सारण ने बताया कि आरटीई एक्ट की धारा 27 के तहत शिक्षकों को अपने मूल दायित्वों को भली भांति पूरा करने की हिदायते दी गई है। परन्तु धारा में गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को पूर्ण रूप से मुक्त रखने का प्रावधान है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीएलओ ड्यूटी एक बेगार कार्य है, जिससे शिक्षकों को मुक्त रखा जाए।
एसडीएम कार्यालय में शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन में शिक्षक संघ राष्ट्रीय और शेखावत संघ ने भी साथ दिया। गैर शैक्षणिक कार्यों को पूरे प्रदेश में बीएलओ संघर्ष समिति के बीएलओ कार्य में मुक्ति के लिए आंदोलनरत है। इस दौरान ब्लॉक संयोजक भेराराम पूनिया, ब्लॉक मंत्री कृष्ण कुमार चौहान, नटवरलाल परमार, सवदाराम, नरेंद्र कुमार जोशी सहित कईं शिक्षक मौजूद रहे। समस्त बीएलओ ने कार्य से मुक्ति मिलने तक आंदोलन जारी रखने व कार्य का बहिष्कार रखने का निर्णय लिया है।