जिला पदाधिकारीयों सहित वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत, भारतीय जनता पार्टी आम जनता के मूलभूत सुविधाओं के हमेशा तत्पर है – संभाग प्रभारी प्रमोद सामर
भारतीय जनता पार्टी जालोर सांचौर की जिला स्तरीय वृहद जिला कार्यसमिति बैठक शनिवार को भीनमाल में स्थित श्री अणदेश्वर वाटिका, सोनी समाज भवन, मोदरान में संपन्न हुई जिसमें जोधपुर संभाग प्रभारी प्रमोद सामर सहित स्थानीय नेताओं का जमावड़ा रहा।
कार्यसमिति बैठक का आगाज दीप प्रवज्जलन कर, मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी प्रमोद सामर जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरळी पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल रानीवाड़ा पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूराराम चौधरी के उपस्थिति में आयोजन हुआ।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी प्रमोद सामर ने कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा हुए भ्रष्टाचार की जांच एवं पेपर लीक करके करोड़ों युवाओं के भविष्य को उजाड़ने वाले दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही शुरू है और आगे भी इस पेपर लीक माफियो को पकड़ कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया की भाजपा सरकार आम जनता के विकास के लिए हर समय तत्पर है। आम जनता के लिए पानी बिजली और सड़क के लिए किए गए वादों को पूरा कर रही है और आगे भी इसको बेहतर बनाने का प्रयास करेगी, भाजपा सरकार द्वारा जलजीवन मिशन के तहत हर घर हर ढाणी तक पानी पहुंचाया जाएगा ।
सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है इसमें धरातल पर कार्य करने वाले आम कार्यकता को भी सम्मान दिया जाता है। जालोर सिरोही सांचौर में किसानों के सिंचाई हेतु जल की व्यवस्था हेतु जवाई बांध पुनर्भरण माही बांध जैसी योजना को धरातल पर क्रियान्वित किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी का आम कार्यकर्ता अपने अपने बूथ की जनता के हितों के कार्य को प्राथमिकता से करवाए जिसके लिए हम हर समय तैयार है।
जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा ने कहा की वर्तमान में राजस्थान और देश में भाजपा के डबल इंजन की सरकार है अब राजस्थान के विकास के ऐतिहासिक कार्य किए जाएंगे। राजस्थान सरकार द्वारा ऐतिहासिक धरोहर, स्मारक का सौंदर्यकरण, सड़को का निर्माण, बिजली की समुचित व्यवस्था हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कहा की राजस्थान की सरकार आम किसान, मजदूर, गरीब लोगो की सरकार है। इस सरकार में सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में स्वर्णिम इतिहास लिखे जाएंगे।
उन्होंने बताया की देश में आयुष्मान जैसी महत्वपूर्ण योजना से करोड़ो लोग लाभान्वित हो रहे है।किसानों की सम्मान निधि में बढ़ोतरी करके आम किसान को फायदा पहुंचाया है।राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में बहुत से विकास के कार्य शुरू है।
पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा की राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा इस बार बजट में प्रत्येक वर्ग के लिए बहुत ही उत्तम घोषणाएं की गई है जिससे आने वाले समय में राजस्थान में बहुत बड़े विकास के कार्य होंगे। राजस्थान की भजनलाल सरकार आम कार्यकर्ता की सरकार है जिसमे सभी कार्यकताओं की भावनाओ का सम्मान किया जायेगा एवम उनके विकास के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा।
पूर्व विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा की राजस्थान सरकार द्वारा गांव गांव ढाणी ढाणी बिजली हेतु दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत बिजली दी जा रही है। किसानों को राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वर्तमान में बजट में सड़को के विकास को प्राथमिकता देकर बजट पारित किया गया है ।
पूर्व विधायक पूराराम चौधरी ने कहा की राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा माता बहनों को धुएं से आजादी दिलाने हेतु उज्जवला योजना के माध्यम से गैस की सुविधा प्रदान की है। सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण जैसी शिविरो के माध्यम से स्वालंबन के गुण दिए जा रहे है ।
इस दौरान संभाग प्रभारी प्रमोद सामर, सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रभारी महेंद्र बोहरा, जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, प्रदेश मंत्री सांवलराम देवासी, पूर्व सांसद देवजी भाई पटेल, जिला प्रमुख राजेश राणा, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूराराम चौधरी अमृता मेघवाल, रामलाल मेघवाल, पूर्व मंत्री भूपेंद्र देवासी, ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य खेमराज देसाई, मंगलसिंह सिराणा, रामसिंह चारणीम, दीपसिंह धनानी, शेखर व्यास, हीरालाल परिहार, डॉ शीला विश्नोई, शशी कँवर भैसवाड़ा, सरोज बाफना, पुखराज राजपुरोहित विराणा भेरूदान चारण, रमेश सोनी पुनासा, पांचाराम प्रजापत, उकसिह परमार, ठाकराराम मेघवाल मंजीराम चौधरी, भूरसिंह देवकी, इन्द्रसिंह राणावत, जोगाराम पुरोहित, सुशीला सैन, जितेंद्र सरगरा, डिंपल सिंह चौहान, भावेश सोनी, मुकेश राजपुरोहित, मंडल अध्यक्ष छगनलाल राजपुरोहित, रमेश रावल, गंगाराम माली, पूराराम गोरसिया, महेंद्र सोलंकी, टीकमसिंह राणावत, सुरेश सोलंकी, गणपतसिंह बागेडिया, नेनमल लखारा, उदयसिंह दादाल, तुलसाराम चौधरी, महेंद्र सिंह भगली, हुकमाराम प्रजापत, मांगीलाल राव, शैतान सिंह राजपुरोहित जवानमल सुथार, दौलतसिंह कलापुरा, रिडमलसिंह डाबी, तुलसराम मांजु, अमृतलाल चौधरी, बाबूलाल पुरोहित, शंभुसिंह राव, अर्जुन सिंह सरवाना, रामगोपाल बुढ़िया, सांवलराम माली जितेंद्र सिंह मरठवा, नाथूसिंह तीखी, प्रकाश जांगू, महोब्बत सिंह गुदाऊ, नरींगाराम चौधरी, मुकेश खेंडेलावल, पेपसिंह बोरटा, मंगलाराम पुरोहित दांसपा, सरजू बाला, गोमती सांखला, अंजु भट्ट, ममता माली, भोमाराम पुरोहित, रमेश मेघवाल, अदाराम मेघवाल सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कार्यकता एवं जिला, माण्डल और शक्तिकेंद्र पदाधिकारी उपस्थित रहे ।