रानीवाड़ा। नंदगांव (केसुआ) में चल रहे तीन दिवसीय विधानसभा विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सोमवार को सांय 5 बजे रानीवाड़ा विधानसभा के करीब 55 बूथों पर विस्तारकों ने बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख के साथ बूथ के स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में बूथ कमलोत्सव मनाया। विस्तारकों ने भारत माता का विधिवत पूजन-अर्चन कर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन के साथ बूथ कमलोत्सव का शुभारंभ किया।
इसके बाद बूथ समिति की बैठक में फोटो सत्यापन किया, बूथ समिति पदाधिकारियों को मोबाईल में नमो ऐप डाउनलोड करने, बूथ में रहने वाले विचार परिवार के लोगों से मिलना और उन परिवारों की सूची बनाना, बूथ में स्थित मंदिर, मठ एवं साधु-संतों से मिलना, बूथ में स्थित सहकारी समितियों के पदाधिकारियों से मिलना एवं लाभार्थियों से मिलने का कार्य किया।
प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाना और अगर बन गये हैं तो उनसे सम्पर्क करना, बूथ और पन्ने में रहने वाले प्रदेश, जिला, मण्डल पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करने का कार्य किया। बन गये हैं या नहीं, अगर नहीं बने हैं तो बनाना और उनका सत्यापन करने का कार्य किया। विस्तारकों ने 13-15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बूथों पर आमजन को तिरंगे झण्डे बांटे और 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, खिड़कियों, दरवाजों पर तिरंगा झण्डा लगाने का आग्रह किया। सभी बूथों पर करीब 2500 पौधे भी लगाए गए।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल, जिला मंत्री ऊक सिंह परमार, जिला मंत्री मनजीराम चौधरी, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश खण्डेलवाल, रानीवाड़ा मण्डल अध्यक्ष रिड़मल सिंह डाबी, जसवंतपुरा मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह कलापुरा, बडगांव मंडल अध्यक्ष बाबूलाल पुरोहित सहित विधानसभा विस्तारक, बूथ अध्यक्ष, बूथ समिति पदाधिकारी, पन्ना प्रमुख एवं बूथ के स्थानीय निवासीगण उपस्थित रहे।