मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने राउमावि लेटा में नवीन कक्षा-कक्षों का किया उद्घाटन
जालोर 6 जुलाई। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शनिवार को राउमावि लेटा में भामाशाह के सहयोग से नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का विधिवत् रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का अतुलनीय है। उन्होंने स्थानीय भामाशाह मांगीलाल द्वारा अपने पुत्र की स्मृति में लगभग 8 लाख की लागत से कक्षा-कक्षों के निर्माण को प्रशंसनीय बताते हुए सभी के लिए प्रेरणादायी बताया।
उन्होंने कहा कि वृक्षारेपण महाभियान के तहत ग्रामीणों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के माध्यम से पेड़ लगाकर प्रकृति के प्रति प्रेम व संरक्षण की भावना विकसित करने की बात कही।
जिला प्रमुख राजेश कुमार व जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भैराराम चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचेतक ने कक्षा-कक्ष निर्माण पर भामाशाह मांगीलाल एवं फर्नीचर के लिए भामाशाह वेलाराम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर महंत विष्णुभारती, गोकुल भारती, जालोर प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली, लेटा सरपंच शान्ति देवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।