रानीवाड़ा। कल बड़गांव के पास अदापुरा गांव की गोलाई में एक बेकाबू बाइक सवार ने दूसरी क्लास में पढ़ रहे 7 साल के बालक को टक्कर मार फरार हो गया था। बालक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। बाद में पुलिस ने बाइक समेत फरार आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था।
इस घटना को लेकर कलबी चौधरी समाज सहित 36 कौम में तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। इसको लेकर आज 24 अगस्त को रानीवाड़ा शहर के आंजना छात्रावास में 36 कौम की बैठक का आयोजन रखा गया है। जिसमें सर्वसम्मति से बालक दिनेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी अमरापुरा को सरकारी मुआवजा दिलाने व आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसको लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार किया गया। बाद में ज्ञापन देने के लिए उपखंड कार्यालय जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की जानकारी होने पर एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल सहित डीएसपी शंकरलाल मंसूरिया खुद मौके पर यानी आंजना छात्रावास में पहुंचे। वहीं पर 36 कौम की जनता के हाथ से उन्होंने ज्ञापन हासिल किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आप सबकी मांग को वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तुरंत पहुंचा देंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊक सिंह परमार, किसान मोर्चा के सोमाराम, प्रताप सिंह दहिया, जगाराम आजोदर, हरजी राम रेबारी, अमृतलाल जाखड़ी, वीराराम, भंवर पुरोहित, इदुखान मीर, जोराराम, भीखाराम, कांतिलाल पुरोहित, रूपसिंह, वगताराम, वसंत पुरोहित, मोतीराम, हितेश माली, सूरताराम रेबारी, सहित कई जने मौजूद रहे।