पुलिस थाना भीनमाल द्वारा 13 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं अन्नराजसिंह वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में बाबुलाल हैडकानि. मय जाब्ता की एक विशेष टीम गठित कर जालोर के वान्टेड अपराधी जो गुजरात राज्य में निवासरत है कि गिरफ्तारी हेतु टीम गुजरात राज्य रवाना की गई, जिस टीम ने गुजरात पुलिस से समन्वय स्थापित कर भीनमाल थाने के 9 मामलो में वान्टेड स्थाई गिरफ्तारी वारण्टी चंपालाल पुत्र शिवनाथसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 45 साल निवासी पुरोहितों की गली बागरा पुलिस थाना बागरा जो 13 साल से फरार चल रहा था, जो बार-बार अपने निवास स्थान को बदल कर रह रहा था को दिनांक 28 मार्च को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।
वारण्ट का प्रकार
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय भीनमाल के 6 स्थायी गिरफतारी वारंट एवं माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट भीनमाल के 3 स्थायी गिरफ्तारी वारंट कुल 9 स्थाई गिरफ्तारी वारंटों में 13 वर्ष से फरार चल रहा था। बता देते है कि पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा टीम को नकद ईनाम मय प्रशंसा पत्र से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई।