रानीवाड़ा मण्डी समिति में आज बुधवार दोपहर मुख्य मण्डी प्रांगण स्थित निलामी प्लेटफार्म पर कृषक उपहार योजना के पुरस्कारों को लेकर ऑफलाईन ड्रा निकाले गये। जिसमें मण्डी स्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रशासक प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एसडीएम, जयकिशन विश्नोई कृषि उपज मण्डी समिति रानीवाङा सचिव व मनोजकुमार सदस्य सचिव सचिव, कृ.उ.म.स. बालोतरा मौजूद रहे।
सचिव जयकिशन विश्नोई ने बताया कि इस योजना के तहत मण्डी समितियों में किसानों द्वारा ई-नाम परियोजना के माध्यम से अपनी कृषि उपज बेचने पर जारी विक्रय पर्ची पर प्रत्येक 10,000/- की राशि पर एक कूपन जनरेट होता है। साथ ही किसानों द्वारा अपनी उपज का व्यापारी से ऑनलाईन भुगतान पाने पर भी कूपन जनरेट होते है। मण्डी स्तर पर प्रत्येक छः माह में जारी कूपनों का ड्रा निकाला जाता है। जिसका प्रथम ड्रा आज निकाला गया। जिसके तहत गेटपास की विक्रय पर्ची एवं ई-भुगतान पर तीन-तीन कूपन निकाले गये। भाग्यशाली किसान वीरमाराम पुत्र मोडाराम, गणपत सिंह पुत्र शम्भुसिंह देवडा, जाखडी व ईश्वर लाल पुत्र सोनाजी, रोपसी रहे। इन्हे 25, 15 व 10 हजार की नकद राशि के ईनाम प्रदान किए गए।
इसी तरह, ई-भुगतान पर जारी कूपनांे की लॉटरी कार्यवाही प्रारम्भ की गई। एक बडे जार में ई-भुगतान पर जारी कूपन की पर्चिया डाली गई तथा उपस्थिति जन समूह में से एक-एक पर्ची निकलवाई गई। जिसके परिणाम घोषित कर गणपत सिंह पुत्र शम्भुसिंह देवडा जाखडी, जोधाराम पुत्र उकाराम कलबी मैत्रीवाड़ा, जोधाराम पुत्र उकाराम कलबी, मैत्रीवाड़ा भाग्यशाली रहे। इन्हे भी 25, 15 व 10 हजार की नकद राशि के ईनाम प्रदान किए गए।
इस प्रकार लॉटरी प्रक्रिया से पुरस्कारों के ड्रा निकाले जाने की प्रक्रिया संम्पन्न करवाई गई। आगामी माह जनवरी, 2023 को पूनः नवीन लॉटरी निकाली जाएगी। जिसमें मण्डी समिति में उपज विक्रय करने वाले एवं ई-भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों को शामिल किया जाएगा।