दांतवाडा। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतवाडा में 20 से 22 जनवरी तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर के पहले दिन स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को शारीरिक अनुदेशक लीला राम गुर्जर एवम् योगा टीचर मुकेश गर्ग के नेतृत्व में प्राचार्य आईदाना राम देवासी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रैली का मूल मक़सद विधार्थियो एवम् आमजन में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है क्योंकि यह समय की महत्ती जरूरत है। रैली मुख्य स्कूल द्वार से मुख्य बाज़ार, आम चौहटा, करगटो की माड, हिंगलाज माताजी मंदिर से होते हुए नारेबाज़ी के साथ स्कूल पहुंची। इसके पश्चात कक्षा 6 से 12 के चयनित प्रतिभागियों के मध्य निबंध प्रतियोगिता “स्वास्थ्य जागरूकता एवम् इसका महत्त्व”पर आयोजित की गई।
शिविर के दूसरे और तीसरे दिन गाईडलाइन अनुसार स्वास्थ्य परामर्श रखा गया जिसमें सर्वोदय हॉस्पिटल भीनमाल से मैनेजमेंट डायरेक्टर संजय माथुर के नेतृत्व में दंत चिकित्सा विशेषज्ञ कशिश जी, नेत्र विशेषज्ञ एमडी छोटूलाल सीएचसी करड़ा प्रभारी दिनेश बिश्नोई, बुधाराम, कैलाश जी, फार्मासिस्ट मुकुल जी,, सीएचओ सुभाष जानी, एएनएम श्रीमती रामेश्वरी ने सेवाएं दी और विद्यार्थियो का आवश्यक समस्या समाधान किया गया।
स्थानीय प्राचार्य आईदाना राम देवासी ने इन सभी का आभार प्रकट किया और टीम के हाथों निबंध प्रतियोगिता में अव्वल रहें प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर हौसला अफजाई किया। और मोटिवेशन के रूप में बच्चों को आगामी कैरियर के बारे में मार्गदर्शन किया।