चितलवाना के रतनपुरा में विद्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।
राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत आज गुरूवार को चितलवाना उपखंड के रतनपुरा ग्राम में माली मोनीदेवी पत्नी हरदान सोलंकी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की भामाशाह परिवार प्रेमाराम, मसराराम, रायमलराम, हरिराम माली द्वारा अपनी माता मोनीदेवी पत्नी हरदानराम सोलंकी की स्मृति में स्थानीय बालक-बालिकाओं के शिक्षा सुविधा हेतु चितलवाना के समीप स्थित रतनपुरा ग्राम में नवीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ होने जा रहा हैं।
विद्यालय शुभारंभ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजन उपस्थित रहेगें।