जालोर 11 जनवरी। राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में 12 जनवरी के राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव का आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया जायेगा।
इसी क्रम में जिला स्तर पर मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव कार्यक्रम प्रातः 10 बजे जालोर क्लब में आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअल ड्यूल साइड लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से नवनियुक्त कर्मयोगियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में कोष एवं लेखा सहित विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कर्मयोगियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए कोषाधिकारी जालोर को नोडल अधिकारी व सहायक कोषाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है वही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कार्य आवंटित कर व्यवस्था संपादित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।