Homeजोधपुरशाह ने आज जोधपुर में सरदार पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा...

शाह ने आज जोधपुर में सरदार पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

Published on

सरदार साहब न होते तो 556 से अधिक रियासतें एक न होतीं और आज भारत का जो नक्शा हम देखते हैं, वो कभी न दिखता

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के जोधपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 11 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल इतिहास का एक ऐसा पृष्ठ हैं जिनके साथ इतिहास और देश दोनों ने न्याय नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जैसे महान व्यक्ति के गुणों, बलिदान, कर्मठता और दूरदर्शिता का सुफल आज देश को मिल रहा है, लेकिन पहले उन्हें उचित स्थान और सम्मान नहीं मिला था। शाह ने कहा कि दशकों तक एक ही परिवार की भक्ति में रची-बसी पार्टी ने कभी सरदार पटेल का स्मारक तक नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केवड़िया में दुनिया की सबसे ऊंची स्टेच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को सम्मानित करने का काम किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के गुणों और योगदान को भारत कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने नाम और प्रसिद्धि की कभी चिंता नहीं की और देश के सामने खड़ी विपदाओं को अपने ऊपर लेकर उनसे मुक्ति दिलाने का काम किया। श्री शाह ने कहा कि सरदार साहब न होते तो 556 से अधिक रियासतें एक न होतीं और आज भारत का जो नक्शा हम देखते हैं, वो कभी न दिखता। उन्होंने कहा ये सरदार साहब का ही योगदान है कि आज हम भारतीय संघ के रूप में एक होकर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात और राजस्थान की कई रियासतों को अनेक षड़्यंत्रों से मुक्त करा कर भारत के साथ जोड़ने का काम सरदार पटेल ने किया।

अमित शाह ने कहा कि 1100 किलोग्राम और 11 फुट ऊंची सरदार पटेल की ये प्रतिमा कई धातुओं से बनी है और इसे 8 फुट ऊंचे स्थान पर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा की ऊंचाई भले ही 11 फुट हो लेकिन इसकी सुगंध युगों-युगों तक फैलेगी। शाह ने कहा कि वे सरदार साहब ही थे जिन्होंने महाराजा जोधपुर को समझाकर जोधपुर रियासत का भारत में विलय करने का काम किया। उन्होंने कहा कि सरदार साहब ने ही जोधपुर एयरबेस को एक स्ट्रेटेजिक एयरबेस बनाकर भारत को सुरक्षित करने का काम किया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि विंस्टन चर्चिल ने कहा था कि स्वाधीन होने के बाद भारत खंड-खंड बिखर जाएगा, लेकिन सरदार साहब के कारण आज भारत गौरव के साथ विश्व के सामने सीना तानकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि कई सालों तक भारत पर शासन करने वाले उसी ब्रिटेन को पीछे छोड़कर आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवे नंबर की अर्थव्यवस्था बन गई है, ये सरदार साहब के संकल्प का ही फल है। शाह ने कहा कि सरदार साहब ने चर्चिल के कथन को गलत साबित करते हुए भारत को मज़बूत, एक और अखंड बनाया।

अमित शाह ने कहा कि सरदार साहब के अल्प जीवनकाल में कई चीज़ें पूरी नहीं हो सकीं। उन्होंने कहा कि धारा 370, 35ए, यूनिफॉर्म सिविल कोड, अयोध्या मे भव्य राम मंदिर मंदिर, ट्रिपल तलाक को समाप्त करना, देश की सेना और सीमा के सम्मान की रक्षा करने की परंपरा जैसे काम जो सरदार साहब के अल्प कालखंड में छूट गए थे, वो सारे काम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मात्र 10 साल में ही समाप्त कर दिए। शाह ने कहा कि आज देश में धारा 370 का अस्तित्व नहीं है और कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बन चुका है।

सरदार साहब देश में कॉमन सिविल कोड के पक्ष में थे और आज मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड से यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने का काम शुरू हुआ है और ट्रिपल तलाक भी समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि मोदी के ही कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि पहले देश में आतंकी हमले होते थे और हमारे निर्दोष नागरिक मारे जाते थे। शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय सेनाओं को सुव्यवस्थित किया और एक मजबूत रक्षा नीति बनाई। उन्होंने कहा कि जब उरी और पुलवामा में आतंकी हमले हुए, तब 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरदार साहब के सारे अधूरे संकल्प प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इतने महान व्यक्तित्व को एक परिवार और पार्टी का दबदबा बनाए रखने और अपने मतभेदों के कारण विंडिक्टिव अप्रोच के साथ भुलाने का प्रयास किया गया। शाह ने कहा कि सत्य को कोई दबा नहीं सकता और सत्य सदैव उचित समय पर सूर्य की भांति दैदीप्यमान होकर बाहर आता है। उन्होंने कहा कि आज सरदार साहब को भारत रत्न भी मिला है और दुनिया का सबसे ऊंचा स्मारक भी आज सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम से है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2 वर्ष तक सरदार पटेल की 150वीं जयंती को मनाने का निर्णय लिया है और यह निर्णय एक महान भारत की रचना की नींव डालने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां लगाई गई सरदार पटेल की 11 फुट ऊंची और 1100 किलोग्राम वज़न वाली प्रतिमा निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को सरदार साहब के सिद्धांतों की याद दिलाएगी और उन्हें प्रेरणा देगी।

पढ़ें जालोर, सिरोही, पाली, बाड़मेर सहित मारवाड़ परगने के साथ-साथ देश-विदेश की ख़बरें अब Circle News® हिन्दी में (CircleNews.in)। ब्रेकिंग खबरों के लाइव अपडेट, विश्लेषण और वीडियो खबरों के लिए हमारा अनुसरण करें और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें, घंटी के आइकन को दबाकर नवीनतम अपडेट्स पाएं। विज्ञापन देने या हमारे साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं? 9829441487 पर वाट्सअप के माध्यम से हमसे संपर्क करें।
राव गुमान सिंह
राव गुमान सिंहhttps://circlenews.in/
एक स्वतंत्र डिजिटल पत्रकार, एंकर, और फोटोग्राफर के रूप में, मैंने अपने काम के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किया है। मैं वर्तमान में कई विविध प्लेटफार्मों पर गहन कहानियों और समाचारों को साझा करता हूँ। मेरे ट्वीट्स और रीट्वीट्स पूरी तरह से व्यक्तिगत होते हैं, जो मेरे निजी विचारों और रुचियों को प्रतिबिंबित करते हैं। मेरा उद्देश्य है सच्चाई को उजागर करना और उन कहानियों को सामने लाना जो समाज में परिवर्तन ला सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Advertisment

Advertisement

Latest articles

हत्या के प्रयास करने के 6 आरोपी गिरफ्तार, चितलवाना पुलिस को मिली कामयाबी

चितलवाना। जालोर और सांचौर एसपी ज्ञानचन्द यादव के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों...

हमला और मारपीट के 5 आरोपी गिरफ्तार, सरवाणा पुलिस को मिली सफलता

चितलवाना। जालोर सांचौर के एसपी ज्ञानचन्द यादव के निर्देशन में तथा आवडदान रत्नु अतिरिक्त...

लोक कलाओं से सराबोर युवा महोत्सव संपन्न, पूर्व विधायक देवल बने साक्षी

रानीवाड़ा 10 दिसंबर 2024। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान की लोक कलाओं के संवर्धन व...

दूसरी खबर ये भी

पंचायत के नाम से बनाया फर्जी पट्टा, दो को भेजा जेल, पुलिस ने किया सावचेत

सरपंच व ग्राम सेवक की फर्जी मोहर व फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पटटा बनाकर...

शिक्षा से ही विकसित भारत की परिकल्पना संभव – राजेन्द्र गहलोत

विकसित भारत @ 2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का शुभारम्भ जोधपुर, 8 दिसम्बर, 2024भारत को वर्ष 2047...

सरहदी क्षेत्र में शराब तस्करी में लिप्त दो गिरफ्तार, सरवाणा पुलिस को मिली सफलता

धरपकड अभियान के तहत कार्यवाही, 71 कॉर्टन शराब की जब्ती में थे फरार, जितेन्द्रसिंह...

प्रयागराज महाकुंभ होगा प्लास्टिक और प्रदुषण मुक्त, रानीवाड़ा की महिला शक्ति आई आगे, 331 थैले और थालियां की भेंट

प्रयागराज महाकुंभ को भव्यातिभव्य मनाने को लेकर देशभर में सनातनी सक्रिय है। महाकुंभ के...

जालोर मांगे जवाई में हक: बुलंद आवाज़ के साथ किसानों का महापड़ाव 16 वें दिन जारी

जालोर जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर कई संगठनों के किसानों...

जालोर जिले का गजेटियर ड्राफ्ट आमजन के लिए जालोर जिले की वेबसाइट पर उपलब्ध

आमजन ड्राफ्ट का अवलोकन कर सुझाव व आपत्तियाँ ई-मेल पर प्रेषित कर सकेंगे जालोर 3...

पैरा-एथलीट ठाकराराम अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हुए सम्मानित

सांचौर 3 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए...

स्थापना व संचालन सम्मति प्राप्त नहीं कर पाए उद्योगों, प्रोजेक्ट्स व प्रतिष्ठानों के लिए विशिष्ट छूट योजना प्रारंभ

जालोर 30 नवंबर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के निर्देशानुसार उन उद्योगों, प्रोजेक्ट्स व...

रानीवाड़ा के कई मौहल्लों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित, महिलाओं ने दिया ज्ञापन

रानीवाड़ा। नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में इन दिनों पेयजल आपूर्ति की समस्या देखने...